REEL बनाने वालों पर एक्शन- मोबाइल जब्त कर ऐसे सिखाया सबक

बाद में सख्त हिदायत देते हुए सभी के फोन वापस लौटा दिए गए हैं।

Update: 2024-05-23 05:29 GMT

देहरादून। हिदायत देने के बावजूद बेशर्मी का चोला ओढते हुए बद्रीनाथ पहुंचकर REEL बनाने में लगे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए दर्जन भर से अधिक लोगों के मोबाइल जप्त किए गए हैं। मोबाइल वापस लौटाने के बाद इन सभी लोगों का चालान किया गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से REEL बनाने में सिद्धहस्त हो चुके लोगों को बड़ा झटका लगा है।

बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में हिदायत देने के बावजूद REEL बना रहे 15 लोगों को पकड़कर इन सभी का चालान किया गया है। REEL बनाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने वाली पुलिस ने तकरीबन 8 घंटे तक उनके मोबाइल अपने कब्जे में रखें और जुर्माना भी वसूल किया।

उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा पर बेशर्मी का चोला उड़कर REEL बनाने वाले लोगों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्यवाही है। पुलिस ने यह एक्शन उस समय लिया है जब मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में वीडियो बनाने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

नजर पड़ते ही हरकत में आई पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके मोबाइल फोन जप्त कर लिए और सभी का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए प्रति व्यक्ति 250 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया।

थाना अध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया है की REEL बनाते हुए पकड़े गए आरोपी मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में REEL बनाते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। बाद में सख्त हिदायत देते हुए सभी के फोन वापस लौटा दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News