मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने पर एक्शन- आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
प्रशासन के बुलडोजर ने दोनों आरोपियों के मकानों को तोड़फोड़ करते हुए जमींदोज कर दिया है।
भोपाल। मंदिर के भीतर गोवंश का सिर फेंकते हुए इलाके की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही सरकार की ओर से अब दो अन्य आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। मौके पर पहुंचा बुलडोजर आरोपियों के अवैध निर्माण गिराने में लगा हुआ है।
रविवार को जावरा के जागनाथ मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने के मामले में शामिल दो और आरोपियों के घर बुलडोजर की सहायता से गिरा दिए गए हैं। आरोपी नौशाद एवं शाहरुख के घर पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है।
जावरा के जूना कबाड़ा इलाके में रहने वाले 40 वर्ष नौशाद उर्फ हनुमार तथा अरब साहब कालोनी में रहने वाले 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र अब्दुल सत्तार के घर जब बुलडोजर कार्यवाही करने के लिए पहुंचा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन पुलिस ने व्यवस्था बनाते हुए भीड़ को मौके से दूर ही रखा। प्रशासन के बुलडोजर ने दोनों आरोपियों के मकानों को तोड़फोड़ करते हुए जमींदोज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार की रात रतलाम में जावरा के जागनाथ मंदिर में द्वारा गोवंश का सर फेंक दिया गया था। इस मामले में शामिल 24 वर्षीय आरोपी सलमान पुत्र मोहम्मद मेवाती निवासी मेवाती पुरा तथा 19 वर्ष शकीरा पुत्र शाहिद कुरैशी के जेल रोड स्थित मकान बुलडोजर से गिरा दिए गए थे।