सरकारी दवाएं गड्ढे में दबाने पर एक्शन- वार्ड बॉय और अज्ञात बने बलि का..

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए एक्शन की गाज 1 वार्ड बॉय एवं अज्ञात पर गिराते हुए मामले की लीपापोती करने की कोशिश की गई

Update: 2023-02-10 09:29 GMT

हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार के बैरागी कैंप की जमीन में गड्ढा खोदकर सरकारी अस्पताल की दवाइयां दबाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए एक्शन की गाज 1 वार्ड बॉय एवं अज्ञात पर गिराते हुए मामले की लीपापोती करने की कोशिश की गई है। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल हरिद्वार के सरकारी अस्पताल की दवाइयां बैरागी कैंप की जमीन में गड्ढा खोदकर दबाने का मामला आजकल आम जनमानस की जुबान पर बना हुआ है।

मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, जिसे शांत करने के लिए इस मामले में एक्शन भी शुरू हो गया है। जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज जैन की तहरीर पर कनखल थाने में आईपीसी धारा 409 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें हरिद्वार के बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंत चिकित्सक डॉक्टर हेमंत आर्य द्वारा अस्पताल के वार्ड बॉय अजय कुमार एवं एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में नगर निगम के चालक रवि के ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिरी है, जिसने जेसीबी ले जाकर सरकारी दवाइयां गड्ढा खोदकर दबाने में मदद की थी।

नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने जेसीबी चालक को सस्पेंड कर दिया था। जिस तरह से सरकारी दवाइयों को खुर्द बंद करने की गाज 1 वार्ड बॉय और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराते हुए गिराई गई है उससे पता चलता है कि मामले को दबाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। आम जनमानस का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर वार्ड बॉय अकेला दवाइयां गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगाने का फैसला नहीं ले सकता है। वार्ड बॉय पर कार्रवाई की गाज गिरा कर इस मामले में शामिल बड़े अफसरों एवं चिकित्सकों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News