शराबियों पर एक्शन- हिरासत में लिए गए पियक्कड़- मुचलका भरवाकर....
हिरासत में लिए गए सभी पियक्कड़ मुचलका भरवाने के बाद ही छोड़े गए।;
चंदौली। बिना किसी रोक-टोक के सड़क किनारे अथवा सार्वजनिक स्थान पर हलक के नीचे दारू उतारकर उत्पात मचाने वाले शराबियों की खबर लेने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 462 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराबियों के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के दौरान हिरासत में लिए गए पियक्कड़ मुचलका भरवाने के बाद ही छोड़े गए हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे के निर्देश पर पुलिस की ओर से सोमवार की देर रात चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत शराब की दुकानों के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले लोगों की धरपकड़ की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर दारु पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और छेड़खानी करने वालों की जमकर खबर ली गई।
पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई में 462 लोग हिरासत में लिए गए। थाने ले जाकर पुलिस ने ना केवल इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बल्कि उन्हें जागरुक करते हुए आगे से कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर दारु नहीं पीने की हिदायत भी दी गई।
हिरासत में लिए गए सभी पियक्कड़ मुचलका भरवाने के बाद ही छोड़े गए।