स्कॉर्पियो एवं फॉर्च्यूनर की जबरदस्त भिड़ंत में ACP व गनमैन जिंदा जले

गंभीर रूप से जख्मी हुए ड्राइवर को डीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-04-06 08:30 GMT

लुधियाना। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर एवं स्कॉर्पियो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में पंजाब पुलिस के एसीपी और उनके गनमैन की जिंदा जलकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए ड्राइवर को डीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को पंजाब के लुधियाना में हुए दिल दहला देने वाले एक बड़े सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एसीपी और गनमैन की गाड़ी में जिंदा जलकर मौत हो गई है।  

समराला कस्बे के दयालपुर गांव के पास फ्लाईओवर के ऊपर हुई इस दुर्घटना में मौत का शिकार हुए पुलिस अफसर की पहचान लुधियाना ईस्ट एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह के रूप में की गई है। इस हादसे में घायल हुए ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक हादसे में मौत का निशाना बने एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन एवं ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। 

समराला के नजदीक दयालपुर गांव के पास फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी के साथ उनकी कार की भिड़ंत हो गई‌। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते वह जलकर खाक हो गई। राहगीरों ने कार में जिंदा जले तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला और समराला के सिविल अस्पताल में ले गए जहां एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत को मृत घोषित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News