छेड़छाड़ का मुकदमा लड़ रही महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक

पुलिस को तहरीर देकर सचिन एवं नितिन के अलावा कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।;

Update: 2025-02-28 12:24 GMT

मुरादाबाद। छेड़छाड़ का मुकदमा लड़ रही महिला अधिवक्ता पर आरोपियों ने एसिड अटैक करते हुए महिला को झुलसा दिया। गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के अलावा कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लड़ रही महिला अधिवक्ता पर उस समय एसिड अटैक की वारदात अंजाम दी गई जब महिला अधिवक्ता अपने चेंबर में जा रही थी।

उसी समय मौके पर पहुंचे दो युवकों को देखकर जब तक अधिवक्ता उनके इरादों को समझ पाती उससे पहले ही दोनों ने महिला अधिवक्ता पर एसिड फेंक दिया।

हमला करके भाग रहे दोनों युवकों को अधिवक्ता ने पहचान लिया। पुलिस को तहरीर देकर सचिन एवं नितिन के अलावा कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महिला अधिवक्ता पर किए गए एसिड अटैक को लेकर अन्य अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। अधिवक्ता ने बताया है कि वह आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे लड़ रही है, जिसके चलते दोनों ने उनके ऊपर जान लेवा हमला किया है।Full View

Tags:    

Similar News