राम की नगरी में रिश्वत लेने का पाप कर रहा लेखपाल गिरफ्तार

राम की नगरी में पाप की गठरी ढोने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2023-10-27 06:40 GMT

अयोध्या। राम की नगरी में पाप की गठरी ढोने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तहसील सदर के माझा जमथरा में तैनात लेखपाल 10000 रुपए की रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद उसे शहर कोतवाली के सुपुर्द करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार को एंटी करप्शन सेल के प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के मणि पर्वत में रहने वाले मनीष कुमार मिश्रा पुत्र राम प्रसाद मिश्रा ने सदर तहसील क्षेत्र के माझा जमथरा में गाटा संख्या 338 जमीन का बैनामा कराया था। उक्त जमीन की दाखिल खारिज के लिए उसने क्षेत्रीय लेखपाल विकास कुमार पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद से संपर्क किया।

लेखपाल ने यह काम करने की एवज में उससे 30000 रुपए देने की डिमांड की। पीड़ित ने इसकी शिकायत 19 अक्टूबर को एंटी करप्शन सेल से जब की तो एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को ट्रैक करना शुरू कर दिया था।


सुनियोजित तरीके से पीड़ित मनीष कुमार मिश्रा ने लेखपाल को मांगे गए के रूपयों की पहली किस्त के तौर पर 10000 रुपए देने के लिए उदिया चौराहे के निकट बुलाया था। जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए दो लोक सेवकों के सामने नोटों के नंबर लिखने के बाद उनके ऊपर केमिकल लगाया गया और आरोपी लेखपाल को वह रुपए देने के लिए भेजा गया।

जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत के इन रूपयों को अपने नाज़ुक हाथों से पकड़ा, वैसे ही अपनी फील्डिंग सजाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा के लेखपाल को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। एंटी करप्शन की टीम की इस कार्यवाही से अब रिश्वतखोर राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News