पुल से उतरते समय हादसा- 2 बार पलटी स्कूल बस खंभे से टकराई- छात्रा की..

मरने वाली स्टूडेंट की पहचान कक्षा 5 में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में की गई है।;

Update: 2025-01-02 07:08 GMT

तिरुवनंतपुरम। पुल से उतरते समय बेकाबू हुई स्कूली बस चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई। चिन्मय स्कूल की बस में सवार एक छात्रा की मौत हो गई है। घायल हुए दर्जनभर से अधिक बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

केरल के कन्नूर में बच्चों को लेकर जा रही कुरूमाथुर चिन्मय में स्कूल की बस फ्लाईओवर से उतरते समय अनियंत्रित हो गई, जिससे बस तेजी के साथ ढलान से नीचे उतरने लगी।

इसी दौरान एक चौराहे के पास खड़े खंबे से टकराने के बाद बस ने दो पलटे खाए। हादसा होते ही गाड़ी में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बस में झटका लगने से भीतर बैठी एक छात्रा खिड़की से निकलकर बाहर गिर गई। इस दौरान बस छात्रा के ऊपर पलट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पलटी बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायल हुए 14 बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मरने वाली स्टूडेंट की पहचान कक्षा 5 में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में की गई है।Full View

Tags:    

Similar News