दुर्घटना- नदी में गिरी बस दर्जनों लोगो की मौत

एक बस के नदी में गिरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-12-05 13:17 GMT

नैरोबी। पूर्वी केन्या के कितुई प्रांत में शनिवार को एक बस के नदी में गिरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।

मविंगी ईस्ट सब-काउंटी के पुलिस कमांडर जोसेफ याकान ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे घटित हुई इस घटना के समय बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें से 10 यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित मविंगी कैथोलिक चर्च के बैंड पार्टी के सदस्य थे और हादसे के समय अपने सहयोगी की शादी के लिए मिंगी टाउन से नुउ क्षेत्र की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बस चालक ने बाढ़ वाले पुल से वाहन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव ने बस को नदी में बहा दिया। उन्होंने कहा, "नदी से 18 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हम हादसे की वजहों की जांच कर रहे हैं।"


वार्ता

Tags:    

Similar News