गणतंत्र दिवस पर हादसा- प्रभातफेरी निकाल रहे बच्चों पर पलटा ट्रक
इसी दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर सैकड़ो बच्चे प्रभात फेरी निकल रहे थे।
हापुड। आजादी के जश्न में डूबकर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाल रहे बच्चों के ऊपर गन्नों से लबालब भरा ओवरलोड ट्रक पलट जाने से चारों तरफ कोहराम मच गया है। ट्रक के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई है, जबकि पलटे ट्रक के नीचे 6-7 बच्चे दबे होना बताए जा रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव का काम चल रहा है।
शुक्रवार को थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास गन्नों से लबालब भरा ओवरलोड ट्रक एक तरफ झुककर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहा था। इसी दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर सैकड़ो बच्चे प्रभात फेरी निकल रहे थे।
हाईवे के किनारे से होकर गुजर रहे बच्चे जैसे ही ओवरलोड ट्रक की बराबर से निकलने लगे, तभी अचानक से ओवरलोड ट्रक पलट गया। जिसके नीचे दबकर एक राहगीर की मौत हो गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से कोहराम और भगदड़ मच गई। बच्चे जिंदगी अपने के लिए चीखने चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि गई बच्चों के ऊपर गन्नों की भारी भरकम पुलिया गिर गई थी, जिन्हें मौके पर पहुंचे लोगों ने हटाकर उसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जबकि 6-7 बच्चे अभी गन्नों की पुलियों के नीचे दबे होना बताए जा रहे हैं। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसर आसपास के लोगों के साथ राहत अभियान चलाते हुए गानों के नीचे दबे बच्चों को निकलने में लगे हुए हैं।