NH 58 पर हादसा- कांवड़ियों से भरा कैंटर पलटा- दर्जनों श्रद्धालु हुए...

हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को उठाकर सड़क किनारे करना शुरू कर दिया।

Update: 2024-07-20 07:37 GMT

खतौली। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 से होते हुए तीर्थ नगरी हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों का कैंटर हादसे का शिकार हो गया है। टायर पंचर होने की वजह से हाईवे पर पलटे कैंटर में सवार दर्जन भर से अधिक कांवड़ियां घायल हो गए हैं। जिनमें से सात श्रद्धालुओं को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसा होने से कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने व्यवस्था बनाते हुए सुचारु कराया है।

शनिवार को ताज नगरी आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला लकावली कलाल खेड़िया तथा मोहल्ला लोहाघाट के रहने वाले तकरीबन 20 कांवड़िया कैंटर गाड़ी में सवार होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। कांवड़ियों ने अपने कैंटर के पीछे डीजे भी लगाया हुआ था।

दिल्ली देहरादून हाईवे संख्या- 58 से होते हुए हरिद्वार जा रहा यह कैंटर जिस समय बाईपास पर गांव सठेड़ी कट के समीप पहुंचा तो उसी समय केंटर के पीछे का टायर पंचर हो गया। जिससे कैंटर सड़क पर कुछ दूर लहराते हुए दौड़ने के बाद हाईवे पर पलट गया।

हादसा होते ही कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को उठाकर सड़क किनारे करना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल हुए तकरीबन 14 कांवड़ियों को नगर के सेंट फ्रांसिस अस्पताल एवं सीएचसी पर ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हरीश, रवि, श्रीराम, दीपक, आदित्य, मैनपाल एवं मनोज को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा होने की जानकारी पाते को खतौली सीओ राम आशीष यादव तथा कोतवाल उमेश रोरिया भी मौके पर पहुंचे। हादसा होने से हाईवे पर जाम लग गया था, पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलवाकर उसकी मदद से हाईवे पर पलटे कैंटर को हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया है।

Tags:    

Similar News