दशहरे पर हादसा- अंतिम संस्कार करने आए पांच लोग गंगा में डूबे

हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीम, एएसपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Update: 2024-06-16 09:48 GMT

पटना। गंगा स्नान के मौके पर मृत व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे लोगों में शामिल पांच लोग नाव पलट जाने की वजह से गंगा नदी में डूब गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ है जब अंतिम संस्कार करने के बाद एक ही परिवार के सभी लोग नाव में सवार होकर स्नान करने के लिए गंगा के दूसरे किनारे पर जा रहे थे।

रविवार को बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के उमाशंकर घाट पर हुए एक बड़े हादसे में पांच लोग गंगा नदी में डूब गए हैं। ज्येष्ठ गंगा स्नान के मौके पर सभी लोग नालंदा से चलकर बीते दिन मरे व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए बाढ़ आए थे।

अंतिम संस्कार करने के बाद जब स्नान करने के लिए यह व्यक्ति नाव में सवार होकर गंगा के दूसरे छोर पर जा रहे थे तो बीच धार में नाव के पलट जाने से उसके ऊपर सवार सभी लोग गंगा के भीतर समा गए।


जानकारी मिल रही है कि एक ही परिवार के 17 लोग इस नाव में सवार थे जिनमें से 12 लोगों को मौके पर मौजूद नाविकों तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वह नाव डूबने के हादसे में पानी में समाये पांच लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में डूबे पांच लोगों में 60 वर्षीय अवधेश कुमार, उनका 30 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार, 65 वर्षीय हरदेव प्रसाद और एक महिला समेत कुल पांच लोग शामिल हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इन लोगों के गंगा में डूब कर करने की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीम, एएसपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हैं।Full View

Tags:    

Similar News