कपलिंग टूटने से हुआ हादसा- लखनऊ जा रही मालगाड़ी हुई बेपटरी
ट्रैक बाधित होने की वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम के हालात बने रहे।
लखीमपुर खीरी। राजधानी लखनऊ जा रही मालगाड़ी अचानक से पटरी से उतर गई। मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतरने के बाद रेलवे के अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ट्रैक बाधित होने की वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम के हालात बने रहे।
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ से चली एक मालगाड़ी यार्ड के भीतर ही अलीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही ट्रैक से उतर गई। कपलिंग टूटने की वजह से हुए इस हादसे में एक जोड़ी चक्का मालगाड़ी से निकलकर बाहर विचरण करने लगा। जिस कारण मालगाड़ी की बोगी धड़ाम से ट्रैक पर आकर टिक गई।
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन के अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया आनन-फानन में डिब्बे को ट्रैक पर लाने के प्रयास शुरू किए गए। इस दौरान तकरीबन 40 मिनट तक लखीमपुर स्टेशन पर पहुंची रेलगाड़ी खड़ी रही। कड़ी मशक्कत के बाद रेल कर्मचारियों द्वारा ट्रैक को खाली कराया गया। तब कहीं जाकर लखीमपुर से पैसेंजर ट्रेन को मैलानी के लिए रवाना किया गया। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से लोगों ने दूसरे वैकल्पिक स्थानों से अपने गंतव्य का रूप किया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची क्रेन की सहायता से मालगाड़ी के डिब्बे को सीधा कर ट्रैक पर लाया गया। जिससे यातायात संचालन आरंभ हो सका।