सेना के वर्कशॉप में हादसा- सैन्य उपकरणों की मरम्मत कर रहे दो जवान शहीद

यह हादसा एक इक्विपमेंट में हुए ब्लास्ट की वजह से होना बताया जा रहा है।;

Update: 2024-07-12 06:50 GMT

नई दिल्ली। सेना के वर्कशॉप में सैन्य उपकरणों की मरम्मत कर रहे दो जवान हादसे का शिकार होकर शहीद हो गए हैं। यह हादसा एक इक्विपमेंट में हुए ब्लास्ट की वजह से होना बताया जा रहा है।

शुक्रवार को लद्दाख के लेह स्थित सैन्य वर्कशॉप में हुए हादसे में सैन्य उपकरणों की मरम्मत कर रहे दो जवानों की मौत हो गई है। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों जवान सैन्य उपकरणों की मरम्मत कर रहे थे और एक इक्विपमेंट में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

इस ब्लास्ट की चपेट में आकर क्राफ्ट्समेन शंकर राव गोटाप्पू को घातक चोटें आई है, जबकि हवलदार शाहनवाज अहमद भट्ट ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा होते ही घायल हुए दोनों जवानों को लेह स्थित अस्पताल में लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News