मेले में हुआ हादसा- रस्सी टूटने से तीन बच्चे झूले से गिरे- दो की मौत

मेले में हुए एक बड़े हादसे में झूला झूल रहे तीन बच्चे रस्सी टूटने की वजह से नीचे गिर पड़े।

Update: 2023-10-15 09:13 GMT

फिरोजपुर। मेले में हुए एक बड़े हादसे में झूला झूल रहे तीन बच्चे रस्सी टूटने की वजह से नीचे गिर पड़े। लेकिन झूले के नहीं रुकने से तीनों बच्चे उससे टकरा गए। अस्पताल में भर्ती कराए गए दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद झूले का मालिक मौके से फरार हो गया है।

फिरोजपुर जनपद के गांव दुलचिके में लगाए गए मेले में अन्य दर्शकों की तरह तीन बच्चे भी अपने परिजनों के साथ मेला देखने के लिए पहुंचे थे। मेले में लगे झूलों को देखकर बच्चों का उनमें झूलने के लिए दिल मचल गया। परिजनों से जिद करते हुए तीनों बच्चे अन्य लोगों की तरह झूला झूलने के लिए झूले पर सवार हो गए।

इसी दौरान हुए हादसे में झूला झूलते समय तीन बच्चों के गले में टूटी हुई रस्सी फंस गई। जिससे तीनों बच्चे धडाम से झूले से नीचे जा गिरे। हादसा होने के बावजूद झूला नहीं रूक सका। जिससे झूले से टकराने से तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मेले में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

घायल हुए तीनों बच्चों को तत्काल जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन जांच पड़ताल में दो बच्चों की मौत होना पाई गई है। गंभीर रूप से जख्मी एक बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत का शिकार हुए एक बालक की पहचान 15 वर्षीय अमनदीप पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी कालूवाला के रूप में हुई है। हादसा होने के बाद झूले का मालिक मौके से फरार हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News