स्विफ्ट चेंजिंग के दौरान हादसा- जिंक प्लांट की लिफ्ट में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।;
राजसमंद। शिफ्ट चेंजिंग के दौरान हिंदुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा माइंस की लिफ्ट में आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्लांट की रेस्क्यू टीम एवं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा माइंस में सवेरे के समय शिफ्ट चेंजिंग के दौरान आग लग गई। माईनिंग की लिफ्ट के एक हिस्से में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया हालांकि अभी तक इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि माइंस की जिस लिफ्ट यह आग लगी थी उसी लिफ्ट से श्रमिकों की माइंस में आवाजाही होती है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद हिंदुस्तान जिंक प्लांट की रेस्क्यू टीम और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट में लगी आग पर काबू पा लिया है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।