लेंटर डालने के दौरान हादसा- भरभराकर गिरी छत मलबे में दबे मजदूर की मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
आजमगढ़। लेंटर डालने के दौरान हुए हादसे में भरभराकर गिरी छत के मलबे में दबे मजदूर की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को आजमगढ़ जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बनकटा मुस्तफाबाद में बन रहे मकान का लेटर डाला जा रहा था। मिस्त्री के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर महुआ का रहने वाला 31 वर्षीय मजदूर दिनेश सरोज पुत्र मोती सरोज भी लेटर निर्माण के काम में लगा था।
इसी दौरान अचानक से भरभराकर लेंटर की सेटरिंग नीचे गिर गई, जिसके नीचे मजदूर भी दब गया। शोर शराबा होते ही मौके पर जमा हुए लोग मलबे में दबे मजदूर को निकाल कर डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।