टेस्ट ड्राइव लेते ही हादसा- नहर में जा गिरी कार- एक की मौके पर मौत
शोरूम के सेल्समैन आई-20 कार की जब अनेक खूबियां बताई तो तीनों युवक उसकी टेस्ट ड्राइव लेने के लिए सड़क पर निकल पड़े।
पीलीभीत। हुंडई कंपनी के शोरूम पर कार खरीदने के लिए पहुंचे तीन दोस्त जब सड़क पर आई-20 कार की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए निकले तो अचानक से अनियंत्रित हुई कार नहर के भीतर जा समाई। इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई है, जबकि पानी से निकाले गए दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहर के भीतर समां गई कार को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को पीलीभीत स्थित हुंडई कार कंपनी के शोरूम पर तीन दोस्त कार खरीदने के लिए पहुंचे थे। शोरूम के सेल्समैन आई-20 कार की जब अनेक खूबियां बताई तो तीनों युवक उसकी टेस्ट ड्राइव लेने के लिए सड़क पर निकल पड़े।
थाना न्यूरिया क्षेत्र के किशनपुर गांव के पहुंच पास पहुंचते ही अनियंत्रित हुई कार वहां से होती हुई बह रही नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को सूचना देकर इस बड़े हादसे की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस के गोताखोरों के साथ अन्य युवक नहर के पानी के भीतर उतरे और काफी देर की खोजबीन के बाद रेस्क्यू करते हुए तीनों युवकों को बाहर निकाल कर लाया गया। जिनमें से एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि दो अन्य युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर नहर में समाई कार को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।