टनल के एंट्री पॉइंट से 14 किलोमीटर अंदर हादसा- आधा दर्जन मजदूर..

4 दिन पहले ही टनल निर्माण का काम दोबारा से शुरू किया गया था।;

Update: 2025-02-22 10:38 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है। भीतर फंसे 6 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

शनिवार को तेलंगाना के नागर कुरनूल जिले में हुए एक बड़े हादसे में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किलोमीटर अंदर गिर गया है।

अधिकारियों के मुताबिक पहले छत का तकरीबन तीन मीटर हिस्सा गिरा, जिससे टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। 4 दिन पहले ही टनल निर्माण का काम दोबारा से शुरू किया गया था।

शनिवार को हुई घटना के समय 50 से भी ज्यादा मजदूर घटना स्थल पर मौजूद थे, जिनमें से 43 मजदूर हादसा होने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।

नागर कुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड ने बताया है कि हादसा होने के बाद सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की दो रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर भीतर फंसे आधा दर्जन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जुट गई है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने टनल हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News