CM दफ्तर के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन- बोले महिलाओं को 2500..
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई गई थी, जिसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई थी।;
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सत्र की शुरुआत के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री के दफ्तर पर हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन किया है। सीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा है कि महिलाओं को ₹2500 देने का जो वायदा किया गया था, उसे पूरा किया जाए।
सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीएम दफ्तर के बाहर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया है।
नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देने का जो वायदा किया था, उसे अब पूरा किया जाए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई गई थी, जिसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई थी।