आप MLA अमानुल्लाह पहुंचे ED दफ्तर- विधायक की खारिज हुई थी याचिका

ईड़ी के दफ्तर पहुंचे आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई थी।

Update: 2024-04-18 08:46 GMT

नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक बुलावे पर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पहुंचे हैं। मजबूरी की वजह से ईड़ी के दफ्तर पहुंचे आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई थी।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में अपनी हाजिरी दर्ज कराते हुए ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक पर अनियमितताएं बरतने के आरोप है। मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। परंतु सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के विधायक आज बृहस्पतिवार को जांच में शामिल होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने को पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News