आ बैल मुझे मार- इंकार के बावजूद पीएम तुर्की जाने को तैयार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब तुर्की के दौरे पर जाने को तैयार हुए तो तुर्की ने उन्हें अपने यहां आने को मना कर दिया।
नई दिल्ली। भूकंप की वजह से तबाही की मार झेल रहे तुर्की को भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री स्वीकार करते हुए तुर्की ने पाकिस्तान की राहत सामग्री को वापिस भेज दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब तुर्की के दौरे पर जाने को तैयार हुए तो तुर्की ने उन्हें अपने यहां आने को मना कर दिया। अब एक बार फिर से शहबाज शरीफ तुर्की जाने की तैयारियों में जुट गए हैं।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आगामी तुर्की दौरे की जानकारी दी गई है। शासन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 16 एवं 17 फरवरी को तुर्की में रहेंग। इस दौरान वह तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एरदोगन से भी मुलाकात करेंगे। खास बात यह है कि पाकिस्तान की तरफ से यह खबर ऐसे समय में दी गई है जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के तुर्की दौरे को वहां की सरकार द्वारा अपने यहां आने से मना करने पर स्थगित कर दिया गया था।