खेत में काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या की
बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या दी गयी;
छपरा। बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रजौली गांव निवासी अरविन्द सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह (22) अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे धूमन उर्फ रोहित कुमार ने सोनू से बातचीत करने के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।