पशु चराने गया युवक बना बाघ का निवाला- ग्रामीणों में उत्पन्न हुई दहशत

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-10-21 11:53 GMT

बहराइच। जंगल में पशु चराने के लिए गए 45 वर्षीय युवक को बाघ ने अपना निवाला बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है। जंगल में युवक का क्षत विक्षत हुआ शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों में बाघ की दहशत उत्पन्न हो गई है।

बहराइच के गांव त्रिलोकीगोढे का रहने वाला 45 वर्षीय रतीराम पुत्र गुरु वचन अपने पशुओं को चराने के लिए कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में गया था। देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर चिंतित हुए परिजन अनहोनी की आशंका के चलते जंगल में पहुंचे, लेकिन उसका पता नहीं चला। रेंज दफ्तर को सूचना देने के बाद एक बार फिर से गांव वाले रतिराम की तलाश में जंगल में खोजबीन करने के लिए निकले।

जंगल में रतिराम का क्षत-विक्षत हुआ शव बरामद होते ही ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गई। बाघ के हमले में किसान की मौत की खबर मिलते ही रेंजर वन कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वन विभाग की कार्य शैली को लेकर अपना रोष व्यक्त किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News