REEL के लिए पानी की टंकी पर चढ़े युवक का अचानक फिसला पैर- और फिर....

पानी की टंकी पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक पैर फिसलने की वजह से धडाम से नीचे गिर पड़ा।;

Update: 2025-01-30 09:32 GMT

मेरठ। युवक एवं युवतियों पर REEL बनाने का नशा इस कदर चढ रहा है कि वह अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने में नहीं चूक रहे हैं। पानी की टंकी पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक पैर फिसलने की वजह से धडाम से नीचे गिर पड़ा। दौड़कर पहुंचे दोस्त युवक को उठाकर बाइक पर ही अस्पताल ले गए।

महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक अनिकेत पानी की टंकी पर चढ़कर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान अचानक से उसका ध्यान भटका और पैर फिसलने की वजह से वह धड़ाम से नीचे आ गिरा। मौके पर वीडियो बना रहे दोस्त तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और जमीन पर पड़े युवक को उठाकर तुरंत बाइक पर ही अस्पताल ले गए।

अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि पानी की टंकी से गिरे अनिकेत के शरीर में कई स्थानों पर फ्रैक्चर हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News