ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत- मचा हड़कंप
पुलिस मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरा -सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर उच्च विद्यालय के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इस घटना में युवक की मौत हो गयी। मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।