गंगूकुंड में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या- मचा कोहराम
पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।;
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में आयड स्थित गंगूकुंड कूदकर रविवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया।
एसडीआरएफ की टीम ने करीब 10 मिनट के अथक प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकला। पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।