रातों रात करोड़पति बना युवक पलक झपकते हुआ कंगाल- ऑनलाइन जुए..

Online जुए में नुकसान होने पर कारोबारी को शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे,लेकिन आरोपी ने वापिस देने से मना कर दिया।

Update: 2023-07-23 09:57 GMT

नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर भेजे गये लिंक के माध्यम से खाते में जमा मिले 800000 रुपयों से कारोबारी ने जब ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू कर दिया तो वह 50000000 जीत गया। लेकिन मुनाफा कमाने के चक्कर में वह बाद में 58 करोड़ रुपए गवां बैठा।

दरअसल नागपुर के कारोबारी के पास व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑनलाइन लिंक आया था, यह लिंक कारोबारी के पास ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए भेजा गया था जिसमें कारोबारी को खाते में आठ लाख रुपए जमा मिले थे। कारोबारी ने जुआ खेलना शुरू कर दिया और उसने भारी मुनाफा कमा लिया। कारोबारी के पास जब तकरीबन 5 करोड़ रुपए जमा हो गए तो वह अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में आगे और जुआ खेलने लगा। देखते ही देखते कारोबारी कमाएं गये 5 करोड़ के अलावा अपने 58 करोड़ रुपए ऑनलाइन जुए में गवां बैठा।


ऑनलाइन जुए में नुकसान होने पर जब कारोबारी को संदेह हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन आरोपी ने पैसे वापिस देने से इनकार कर दिया। कारोबारी ने साइबर पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद गोंदिया में एक संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोनू नवरत्न जैन के घर पर छापा मार कार्यवाही की। जहां से पुलिस को 4 किलोग्राम सोने के बिस्कुट और 14 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। परंतु पुलिस के आने की भनक लगते ही छापेमारी से ठीक पहले आरोपी मौके से भाग गया।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा है कि पुलिस को संदेह है कि सट्टेबाज दुबई भाग गया है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि घर छोड़कर भागे आरोपी ने कारोबारी को ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए राजी कर लिया था। हालांकि कारोबारी शुरुआत में थोड़ा झिझका था लेकिन बाद में वह जैन की बातों में आ गया और हवाला व्यापारी के माध्यम से उसे 800000 रुपए दिए।Full View

Tags:    

Similar News