दिनदहाड़े महिला से लूट- पर्स एवं मोबाइल छीनकर भागे नकाबपोश
वारदात के दौरान सड़क पर गिरी महिला को चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजमेर। सड़क मार्ग से होती हुई पैदल ही जा रही महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसका मोबाइल एवं पर्स छीन कर भाग गए। वारदात के दौरान सड़क पर गिरी महिला को चोट आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को सुभाष नगर की रहने वाली 38 वर्षीया नीतू जांगिड़ पत्नी जितेंद्र जांगिड़ नारीशाला के निकट से होते हुए किसी काम से जा रही थी। जिस समय नीतू एम एस ग्रीन गार्डन के पास पहुंची तो उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने नजदीक पहुंचते ही बीच में बैठे युवक ने नीतू के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया और पीछे बैठे युवक ने उसका पर्स छीनकर अपने कब्जे में ले लिया।
सरे राह सड़क पर अचानक हुई इस वारदात से घबराई महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। इसी दौरान बदमाश अपनी बाइक को तेजी के साथ भगाते हुए मौके से फरार हो गए। नीतू का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोग बदमाशों के पीछे दौड़े भी, लेकिन उस समय तक वह आंखों से ओझल हो चुके थे।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। महिला ने बताया है कि लूट गए पर्स के भीतर कुछ रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आदि रखे हुए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसमें बाइक सवार बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं।