हाईवे पर रोड़ी से भरा ट्रक पलटा- लग गया लंबा जाम- गनीमत....

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एनएचएआई की टीम पलटे ट्रक को हटवाने के प्रयासों में जुट गई।;

Update: 2025-02-13 08:26 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर रोड़ी से भरा ट्रक पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एनएचएआई की टीम पलटे ट्रक को हटवाने के प्रयासों में जुट गई।

बृहस्पतिवार को शहर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून- राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 से होते हुए रोड़ी लादकर ले जा रहा ट्रक गांव संधावली के पास अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

ट्रक के पलटते ही उसमें भरी रोडियां हाईवे पर दूर तक फैल गई। रास्ता नहीं होने की वजह से थोड़ी ही देर में हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसा होने और जाम लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एनएचएआई की टीम सड़क पर पलते ट्रक व सड़क पर बिखरी रोडियों को हटवा कर व्यवस्था बनाने में जुट गई।

इस हादसे को लेकर गनीमत इस बात की रही है कि रोडियो से भरा ओवरलोड ट्रक किसी गाड़ी या अन्य व्यक्ति के ऊपर नहीं पलटा, अन्यथा कोई बड़ा जनहानि वाला हादसा हो सकता था।Full View

Tags:    

Similar News