गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में गिरा- ड्राइवर कंडक्टर की मौत
गैस सिलेंडर लादकर बेडीनाग जा रहा ट्रक बेकाबू होकर नदी के भीतर जा गिरा।
अल्मोड़ा। गैस सिलेंडर लादकर बेडीनाग जा रहा ट्रक बेकाबू होकर नदी के भीतर जा गिरा। इस भीषण हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में मरे कंडक्टर की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
शनिवार को एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक हल्द्वानी से चलकर बेडीनाग की तरफ जा रहा था। हल्द्वानी से चलकर बेड़ीनाग जा रहा यह ट्रक जिस समय अल्मोड़ा शेराघाट मार्ग पर मंगलता से आगे टानी के पास पहुंचा तो वह अचानक अनियंत्रित होकर वहां पर बह रही जैगन नदी के भीतर जा गिरा। ट्रक के पलटते ही उसमें भरे सभी गैस सिलेंडर खाई और नदी में बिखर गए।
चौकीदार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करते हुए खाई में पड़े ट्रक ड्राइवर एवं कंडक्टर को उठाकर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया है कि चालक की पहचान हरिश्चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है, जबकि कंडक्टर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।