सीमेंट लादकर कांवड़ पटरी से आ रहा ट्रक गंग नहर में गिरा-ग्रामीणों ने..

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।;

Update: 2025-02-10 10:28 GMT

मेरठ। सीमेंट लादकर कांवड़ पटरी मार्ग से होता हुआ आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गंग नहर में जाकर गिर गया। हादसा होते ही दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह दौड़ धूप कर ट्रक के साथ गंग नहर में गिरे ड्राइवर की जान बचा ली है।

सोमवार को सीमेंट से भरा ट्रक मुरादनगर से होते हुए हरिद्वार की तरफ जा रहा था। कांवड़ पटरी मार्ग से होता हुआ सीमेंट से भरा यह ट्रक जैसे ही मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के जानी खुर्द में पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रक गंगनहर में जाकर गिर गया।

नहर में ट्रक के गिरने की आवाज को सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए क्रेन को बुलवाया और गंग नहर में गिरे ट्रक को निकलवाने का अभियान शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News