मेले में दर्दनाक हादसा- झूले में फंसी किशोरी की चोटी- खाल के साथ.....

जहां प्राथमिक इलाज के किशोरी को पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

Update: 2024-11-11 11:28 GMT

कन्नौज। मेले में लगे झूले का आनंद लेते समय किशोरी की चोटी पाइप में फंस गई। देखते ही देखते घूम रहे झूले में किशोरी के बाल फंसते चले गए। शोर शराबा मचाने पर जब तक झूला रोका गया, उस समय तक किशोरी के बाल चमडी समेत उखड़ गए थे। खून से लथपथ किशोरी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज के माधौनगर गांव में लगे मेले में गांव के चौकीदार धर्मेंद्र कठेरिया की 13 वर्षीय बेटी अनुराधा झूला झूलने के लिए पहुंची थी, झूले पर बैठने के बाद जब अनुराधा झूलते हुए आनंद ले रही थी तो इसी दौरान उसकी चोटी लोहे के पाइप में फंस गई, जब तक वह कुछ समझ पाती उस वक्त तक उसके पूरे बाल झूले के पाइप में बुरी तरह से फंस चुके थे।

किशोरी के चीखने चिल्लाने पर झूला संचालक ने जब तक झूले को रोका, उस वक्त तक किशोरी के सारे बाल चमडी समेत जड़ से उखड़ चुके थे और वह खून से बुरी तरह लथपथ हो गई थी।

आसपास मौजूद लोगों के होश लड़की की हालत को देखते ही उड़ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद दौड़ धूप करते हुए परिजन किशोरी को झूला संचालक की मदद से मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के किशोरी को पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां किशोरी की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News