कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर- चालक समेत...

मौके पर पहुंची पुलिस में कांवड़ियों से जुड़ा मामला देखते हुए घायलों को तुरंत बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

Update: 2024-07-13 04:20 GMT

खतौली। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने आगे जा रही कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए घायलों को उठाकर सड़क से एक तरफ किया। मौके पर पहुंची पुलिस में कांवड़ियों से जुड़ा मामला देखते हुए घायलों को तुरंत बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 से होते हुए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे हापुड़ के कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली में देवराणा रिसोर्ट के पास फ्लाई ओवर से पहले पीछे से तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची पुकार को सुनकर आसपास के ढाबों पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही मंसूरपुर थाना प्रभारी एवं सीओ खतौली पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए इस हादसे में घायल हुए चालक समेत चार लोगों को बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्राली में हापुड़ के रहने वाले तकरीबन दर्जन भर कांवड़िया सवार थे जो तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में कैंटर के चालक के अलावा तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए कैंटर और ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारु किया है।

Tags:    

Similar News