सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाला एक आतंकी एनकाउंटर में ढेर

इस बाबत सेना के आधिकारिक बयान का अभी इंतजार किया जा रहा है।;

Update: 2024-10-28 06:50 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले आतंकियों के साथ सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एनकाउंटर में एक आतंकी सेना की गोलियों का निशाना बन गया है। आतंकियों के साथ एनकाउंटर अभी जारी है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करके फरार हुए आतंकियों के साथ शुरू हुए एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। सोमवार की सवेरे नियंत्रण रेखा के पास भटटल इलाके में आर्मी एम्बुलेंस पर तकरीबन एक दर्जन गोलियां चलाकर फरार हुए आतंकियों के साथ एनकाउंटर अभी चल रहा है।

सुरक्षा बलों की टुकड़ियां फायरिंग करने वाले आतंकियों का मुकाबला कर रही है। फिलहाल इस मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की जानकारी मिल रही है। इस बाबत सेना के आधिकारिक बयान का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News