रील बनाने के दौरान सड़क हादसे में एक किशोर की मौत
सभी संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर पड़ा और डिवाइडर से टकरा गया।;
भोपाल। भोपाल के टीटीनगर थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर मध्य रात्रि में बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाने के दौरान हादसे में एक किशोर की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत किशोर की पहचान राज वर्मा के रूप में हुयी है, जो शिवाजी नगर क्षेत्र का निवासी है। वह शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात्रि में लगभग तीन बजे सुनसान सड़क पर बाइक पर रील बना रहा था। सभी संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर पड़ा और डिवाइडर से टकरा गया। इस वजह से उसकी मृत्यु हो गयी। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मध्य रात्रि में घूमने निकला था। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।