ट्यूशन जा रही छात्रा से छेड़छाड़- खींचकर झाड़ियां में ले जाकर...
पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।;
शाहजहांपुर। ट्यूशन के लिए जा रही छात्रा के साथ रास्ते में मिले दबंगों ने छेड़छाड़ की। रास्ते में रोकी गई छात्रा को खींचकर झाड़ियां में ले जाने का प्रयास करते हुए उनसे छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर में अंजाम दी गई छेड़छाड़ की घटना के अंतर्गत ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही छात्रा के साथ रास्ते में मिले दबंग युगकों ने उसका रास्ता रोककर उसे झाड़ियों में खींच कर ले जाने का प्रयास किया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
दबंगों की निंदनीय हरकत का शिकार हुई छात्रा रोती हुई तुरंत अपने घर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार वाले जब थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो गुस्से में आए आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ पीड़िता के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी।
दोबारा से जब छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी तो एक बार फिर से आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। स्टूडेंट ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।