राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान के माथे में सामने से लगी गोली
साथियों के मुताबिक गोली लगने की घटना से पहले वीआईपी गेट पर ड्यूटी पर तैरना शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था।
अयोध्या। श्री राम मंदिर की सुरक्षा के लिए परिसर में तैनात जवान की माथे में सामने से ललाट पर लगी गोली से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के समय जवान मोबाइल देख रहा था।
बुधवार की सवेरे राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वकर्मा जिस समय कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे वीआईपी गेट के पास ड्यूटी कर रहा था तो उसी समय गोली चलने की आवाज आई।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास ड्यूटी दे रहे अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शत्रुघ्न के सिर में सामने की तरफ से ललाट पर गोली लगी है। सुरक्षाकर्मी तुरंत शत्रुघ्न को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत के चलते जवान को ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, वहां के डॉक्टरों ने जवान को जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। राम मंदिर परिसर में गोली लगने से जवान की मौत होने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया है। पुलिस इस बात को लेकर जांच कर रही है कि जवान के सिर में सामने से आखिर ललाट पर गोली कैसे लगी है? पुलिस का कहना है कि जांच एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सारी चीज स्पष्ट हो सकेंगी। साथियों के मुताबिक गोली लगने की घटना से पहले वीआईपी गेट पर ड्यूटी पर तैरना शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था।