बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचा सांपों के जहर का सौदागर- कराये फोटोशूट

पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में इस कारगुजारी से मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका जताई है।

Update: 2024-07-25 11:55 GMT

वाराणसी। सांपों के जहर के सौदागर के रूप में विख्यात हो चुके यूट्यूबर एल्विश यादव ने लखनऊ में ईडी द्वारा की गई पूछताछ के बाद वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान एल्विश ने मंदिर परिसर में टीम के साथ फोटोशूट कराये। मंदिर में फोटो शूट प्रतिबंध होने के बावजूद यूटयूबर द्वारा फोटो खिंचवायें जाने के मामले को लेकर एडवोकेट की ओर से अब पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है।

बृहस्पतिवार को सांपों के जहर के सौदागर के रूप में विख्यात हो चुका यूट्यूबर एल्विश यादव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचा। पूरी टीम के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे सांपों के जहर के सौदागर ने अपने यूट्यूब चैनल से कमाई के लिए मंदिर परिसर में अपनी टीम के साथ फोटो शूट करवायें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एल्विश यादव के फोटो में मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी दिखाई दे रहे हैं।

एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने अब इस बाबत पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में कहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन एवं कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार कैमरे का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे नियमित श्रद्धालुओं की भावनाएं बुरी तरह से आहत हो रही है।

एडवोकेट ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में इस कारगुजारी से मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका जताई है।

Tags:    

Similar News