तार पर चढ़े सांप ने सेंट्रल जेल एवं पुलिस लाइन की बत्ती की गुल

सेंट्रल जेल तथा पुलिस लाइन के साथ ही अर्दली बाजार आदि इलाके की बत्ती गुल हो गई।

Update: 2024-08-27 10:46 GMT

वाराणसी। तार पर चढ़े सांप ने सेंट्रल जेल और पुलिस लाइन की बत्ती गुल करते हुए वहां अंधेरा पसरा दिया। सांप की वजह से छावनी इलाके में बिजली का तार जलकर टूट गया और इलाके में अंधेरा छा गया। जानकारी मिलने के बाद बिजली कर्मियों ने सांप को भगाकर तारों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया।

दरअसल देशभर में सोमवार को मनाए गए श्री कृष्णा जन्माष्टमी के त्योहार पर जब महानगर में भगवान श्री कृष्णा के जन्म की तैयारियां चल रही थी तो देर रात छावनी क्षेत्र में एक पेड़ के सहारे रैंगता हुआ सांप 33000 केवी की आपूर्ति वाले तार पर चढ़ गया।

तार पर चढ़े सांप की वजह से बिजली का तार जल गया और वह टूटकर गिर गया। सांप के चढ़ने से जलकर गिरे बिजली के तार की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई और पन्नालाल पार्क, सेंट्रल जेल तथा पुलिस लाइन के साथ ही अर्दली बाजार आदि इलाके की बत्ती गुल हो गई।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बत्ती गुल होते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटे भर की मशक्कत करते हुए टूटकर गिरे तार को सही करते हुए आपूर्ति को बहाल किया।Full View

Tags:    

Similar News