शॉर्ट सर्किट् से घर में लगी आग- लपटों में फंसा परिवार- दो बच्ची.....

डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित करते हुए बाकी बचे आधा दर्जन लोगों का उपचार शुरू कर दिया।

Update: 2024-06-12 05:01 GMT

गोरखपुर। बिजली की लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग के भीतर पूरा परिवार फंस गया। बचाने के लिए आग की लपटों में घिरे परिवार के सदस्य मदद के लिए चिल्लाते रहे। इस हादसे में दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग की चपेट में आकर झुलसे आधा दर्जन लोगों को किसी तरह आग की लपटों से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया है।

गोरखनाथ इलाके के रामपुर नयागांव में बीती रात जब परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर मौजूद थे तो परिवार की महिलाएं रसोई घर के भीतर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक से बिजली के मीटर में आग लग गई।

जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विस्तार लेते हुए पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते राम जी जायसवाल समेत पूरा परिवार आग की लपटों के बीच फंस गया। मदद के लिए चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह सामूहिक प्रयास करते हुए आग की लपटों में फंसे परिवार के आठ लोगों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीआईजी कुलकर्णी भी फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आठ लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ले गई, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित करते हुए बाकी बचे आधा दर्जन लोगों का उपचार शुरू कर दिया। जिनकी हालत नाजुक होना बताई गई है।

Tags:    

Similar News