रेत भरे डंपर ने बाइक सवार मजदूर को मारी टक्कर- मौके पर मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-03-27 11:08 GMT

पीलीभीत। फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे मजदूर की बाइक में तेज रफ्तार रेत भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। डंपर से कुचले गए मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को पीलीभीत जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर कॉलोनी में रहने वाला मजदूर शिवपद शिकारी रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर पचपेड़ा स्थित फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहा था।

पोली गंज गुरुद्वारा के सामने पहुंचते ही तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे रेत भरे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की टक्कर से सड़क पर गिरा मजदूर गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को देखकर दौड़े लोगों को आता देखकर ड्राइवर डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना के जिम्मेदार डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।Full View

Tags:    

Similar News