मंडलायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व व विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

उन्होंने राजस्व वसूली के टारगेट बढ़ाएं जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।;

Update: 2025-03-23 04:49 GMT

मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त ने समस्त विभागों को कार्य /योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने एवं राजस्व कार्यो हेतु निर्देशित किया तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए ।

मुजफ्फरनगर में सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई ।

मंडलायुक्त ने समस्त विभागों को कार्य/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने एवं राजस्व कार्यो के लक्ष्य पूर्ण करने हेतु किया निर्देशित।


मंडलायुक्त अटल कुमार राय को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने राजस्व कार्यो की प्रगति से अवगत कराया । मंडलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की 3 साल के कोई वाद लंबित न रहे, सभी पुराने वादों का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लेखपाल व कानूगो की एक वर्कशॉप कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस एवं संपूर्ण समाधान दिवस की कोई भी शिकायत लंबित न रहे,डिफॉल्टर की श्रेणी में आने से पहले उसका निस्तारण सही ढंग से किया जाए।

उन्होंने राजस्व वसूली के टारगेट बढ़ाएं जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जो लक्ष्य दिया गया है, उसको शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि लोगों के द्वारा विद्युत बिल विद्युत की शिकायतें आती है कि बिल बढ़ाकर दिया जा रहा, विद्युत बिल सही भेजे जाएं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है यदि कोई बिल ऑपरेटर बिलों में गड़बड़ी करता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए किसानों द्वारा गेहूं की पराली ना जलाए जाएं इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर डॉक्टर मौजूद रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी एंबुलेंस संचालित रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम सभा में जो जमीन है उन पर हरा चार उगाया जाए और गौवशो को दिया जाए।। तथा समय-समय पर गोवंशों का टीकाकरण भी किया जाए।


उन्होंने कहा कि 25, 26, एवं 27 मार्च को आयोजित किए जाने वाले मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए पुलिस की ड्यूटी, शौचालय साफ सफाई एवं सभी संबंधित तैयारी को समय से अधिकारी गण पुरा कर ले मेले में रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाए तथा सभी संबंधित विभागों के द्वारा अपनी-अपनी प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और उन्हें उनका लाभ मिल सके।


इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागीया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित संबंधित विभाग अधिकारी गण उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News