डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी प्राइवेट बस- दर्जनों लोग हुए...
उन्होंने बताया है कि घायल हुए सभी लोगों को बस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अजमेर। यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को ब्यावर सदर सीओ गंगाराम बिश्नोई ने बताया है कि जय बजरंग ट्रेवल्स की बस भरतपुर से यात्रियों को लेकर सांचौर जा रही थी, जैसे ही यह बस बुधवार को आधी रात के बाद खरवा में पहुंची तो वह अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।
हादसा होते ही भीतर बैठे यात्रियों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को उन्होंने मामले से अवगत कराया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस के भीतर 25 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों को चोट आई है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि घायल हुए सभी लोगों को बस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।