गड्ढे को बचाने की कोशिश में श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पलटी
पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ इस हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बूंदी। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई। गडढा बचाने के चक्कर में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 14 अन्य यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया है कि रावतभाटा इलाके के रहने वाले श्रद्धालु प्राइवेट बस में सवार होकर चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।
शनिवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे श्रद्धालुओं से भरी यह बस जैसे ही कोटा- लालसोट मेगा हाईवे पर दही खेड़ा घाट के बरना के नजदीक पहुंची, तभी सड़क पर आए गड्ढे को बचाने की कोशिश में ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा।
परिणाम स्वरुप बेकाबू हुई बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 62 वर्षीय अरविंद सिंह और 28 वर्ष से अंतिम कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ इस हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।