जेल में बंद कैदी ने किया ऐसा काम- हलक में अटक गई जेल प्रबंधन की जान
मामले की फोरेंसिक जांच के बाद मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।
रायबरेली। दहेज हत्या के मामले में 5 साल से जेल में बंद चल रहे कैदी ने कारागार के भीतर खड़े नीम के पेड़ से लटक कर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई। मामले की फोरेंसिक जांच के बाद मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।
जनपद अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कंचन गांव का रहने वाला वारिस रायनी दहेज हत्या के मामले में पिछले 5 साल से रायबरेली जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में कैद था। बृहस्पतिवार की देर रात 28 वर्षीय कैदी वारिस रायन ने खौफनाक कदम उठाते हुए जेल के भीतर खड़े नीम के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी है।
जेल प्रशासन को जैसे ही कैदी द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना मिली वैसे ही जेल प्रबंधन में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
कैदी का शव जेल के बागवानी ग्राउंड में खड़े नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और नीम के पेड़ पर लटक रही लाश को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।