आतिशबाजी का टुकड़ा गले में लगा और चली गई बालक की जान
परिवार के लोग घर के भीतर थे जबकि बच्चे बाहर गली में पटाखे जलाकर अपनी खुशियों को दोगुना कर रहे थे।
सहारनपुर। दीपावली मना रहे परिवार की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई, जब गले पर आकर लगे पटाखे की वजह से बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
जनपद सहारनपुर के कस्बा तितरो का रहने वाले लाला का परिवार बृहस्पतिवार की देर रात दीपावली की खुशियां मना रहा था। परिवार के लोग घर के भीतर थे जबकि बच्चे बाहर गली में पटाखे जलाकर अपनी खुशियों को दोगुना कर रहे थे।
इसी दौरान लाला का 8 साल का बेटा वंश भी बच्चों के साथ पटाखे चला रहा था। इसी दौरान घर के बाहर मचे भारी शोर शराबे की आवाज को सुनकर परिवार के लोग भाग कर गली में पहुंचे। जहां वंश गली में जमीन पर पड़ा हुआ था।
पटाखे छोड़ते समय वंश के गले पर आतिशबाजी का टुकड़ा लग गया था जिससे बेहाल होकर वंश जमीन पर गिर गया था और उसने अपना गला पकड़ रखा था। मोहल्ले के लोगों के साथ परिजन बालक को लेकर तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में बुरी तरह से कोहराम मच गया।