आटे के पैकेट के लिए मची आपाधापी में चली गई एक व्यक्ति की जान
आतंकवाद के वित्तपोषण को लेकर चौतरफा चर्चाएं बटोर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत अब दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
नई दिल्ली। समूचे संसार में आतंकवाद के वित्तपोषण को लेकर चौतरफा चर्चाएं बटोर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत अब दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। हालात ऐसे हो चले कि बेकाबू हुई आटे की कीमतों से जूझ रहे लोगों को आटे के रियायती पैकेट हासिल करने को अपनी जान चुकानी पड़ रही है।
दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे की कीमतों को लेकर अब लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सब्सिडी वाले आटे का पैकेट हासिल करने के लिए लाइन में लगे लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। सिंध प्रांत में हुई इस आपाधापी के दौरान एक व्यक्ति की जान चली गई है। सिंध के मीरपुरखास में एक वाहन पर सवार हुए कुछ लोग आटे के पैकेट लेकर पहुंचे थे। बाजार के मुुकाबले कम कीमत पर आटे का पैकेट हासिल करने की आपाधापी में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इस दौरान मची भगदड़ की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के मुताबिक खुले बाजार में गेहूं का अधिकारिक कोटा कम था और गेहूं 5400 रूपये प्रति मन पर बेचा जा रहा था।