बाबा केदार के दर्शन के लिए बर्फ काटकर तैयार किया जा रहा रास्ता
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा बाबा केदार के मंदिर तक जाने का रास्ता तैयार किया जा रहा है।;
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ग्लेशियर के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा। तकरीबन 70 मजदूर केदारनाथ में बर्फ काटकर रास्ता तैयार करने में जुटे हुए हैं।
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने के साथ ही बाबा केदार की यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए अभी से की गई तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
केदारनाथ में अभी तक चारों तरफ भारी बर्फ ही बर्फ जमी हुई नजर आ रही है। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक के पैदल मार्ग में बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए हैं। जिसके चलते बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ आने वाले पैदल यात्रियों को ग्लेशियर के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा।
फिलहाल हिमखंडो को काटकर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा बाबा केदार के मंदिर तक जाने का रास्ता तैयार किया जा रहा है।
गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामवाड़ा से लेकर रिंचोली के बीच विराजमान विशालकाय हिमखंड काटे जा रहे हैं। काम में लगे तकरीबन 70 मजदूर ग्लेशियर को काटकर 8 से 10 फीट बर्फ के बीच रास्ता तैयार करने में जुटे हुए हैं।