शटरिंग खोलते समय निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा- चार की मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।
मोतिहारी। निर्माणाधीन मकान का शटरिंग खोलते ही बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरने से मलबे में दबे चार लोगों की मौत हो गई है। समय से इलाज नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के आवास और क्लिनिक पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र के लहान ढाका में हुए भीषण हादसे में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने के दौरान मलबा गिरने से दम घुटने पर चार लोगों की मौत हो गई है। तत्काल अस्पताल ले जाएंगे लोगों को डाक्टरी सहायता नहीं मिल सकी, जिसके चलते चारों लोगों के केवल मृत घोषित करने की औपचारिकता ही की गई।
इस घटना और अस्पताल में इलाज नहीं मिलने के कारण गुस्साए लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के घर पहुंच कर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी है। गुसाईं भीड ने प्रभारी उपाध्यक्ष के निजी नर्सिंग होम पहुंच कर भी वहां तोड़फोड़ का तांडव मचाया है।
घटना से आकर्षित लोगों ने ढाका- मोतिहारी मार्ग को जाम करते हुए बवाल शुरू कर रखा है। भीड़ का आरोप है कि ढाका अनुमंडल अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है, घायल लोगों को लेकर जिस समय वह अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण घायलों का समय से इलाज नहीं मिल हो पाया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई है।